जन संसद आयोजन

पिछले दशकों में जन संसद आयोजन का चलन बढ़ गया है राजनीतिक दल स्वयंसेवी संस्थाएं अथवा कई टीवी चैनल जन समस्याओं को उठाने और समाधान देने के लिए जन संसद का आयोजन करते हैं उसके बाद जन संसद में उठाए गई उठाए गए मुद्दों का संबंधित विभागों या मंत्रालय को ज्ञापन दिया जाता है।

युवा पीढी में लोकतंत्र की बुनियाद विकसित करने के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा विद्यालयों और महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों की विभिन्न श्रेणियों में युवा संसद प्रतिस्पद्र्धा का आयोजन किया जाता है। युवा संसद योजना को सर्व प्रथम 1966-67 में दिल्ली के विद्यालयों में आरंभ किया गया था। दिल्ली में और इसके आस पास स्थित केन्द्रीय विद्यालयों को 1967 में दिल्ली के विद्यालयों के लिए जारी योजना में शामिल किया गया था। इसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्रीय विद्यालयों के लिए युवा संसद की एक पृथक योजना 1988 में आरंभ की गई थी। इसी प्रकार 1997-98 में राष्ट्रीय स्तर पर दो नई युवा संसद योजनाएं आरंभ की गई, जिनमें से एक जवाहर नवोदय विद्यालयों और दूसरी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के लिए थी।